नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर रविवार रात को चप्पल फेंकी गई.बता दें कि रविवार को ही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनके ऊपर पत्थर फेंके गए थे और काले झंडे दिखाए गए थे. वही चप्पल फेंकने वाले एससी/एसटी अत्याचार एक्ट का विरोध कर रहे थे. यह घटना मध्य प्रदेश के सीधी जिले की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. इस पुरे मामले पर शिवराज ने कहा, 'कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है. एमपी की राजनीति में यह कभी नहीं हुआ. विचारों का संघर्ष चलता था, अलग-अलग पार्टियां अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन कभी यह नहीं हुआ.'
इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि आखिर वे पार्टी (कांग्रेस) को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं. शिवराज ने उनसे सवाल किया कि सूबे में जो उनके नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं, क्या वह उचित है? यह भी पढ़े-शिवराज सिंह के जन आशीर्वाद यात्रा में गाड़ी पर पत्थरबाजी, CM बोले- हिम्मत है तो सामने आकर मुकाबला करे कांग्रेस
ज्ञात हो कि अपनी इस रथ यात्रा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज रविवार को सीधी जिले के चुरहट पहुंचे थे.वहां पहुंचते उनका जमकर विरोध हुआ. लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए थे. उन्हें काले झंडे दिखाए थे. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़े-पत्थरबाजी पर बोले गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह,कहा- CM शिवराज के मर्डर प्लान के तहत किया गया था हमल
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को नजर में रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशभर में 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाल रहे हैं.