चुरहट: मध्य प्रदेश के चुरहट में रविवार देर शाम मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम के रथ पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंक दिया. हालांकि पत्थर फेंकने की घटना में किसी को भी चोट तो नहीं लगी, लेकिन सीएम के रथ के शीशे जरूर चटक गए. बताना चाहते है कि घटना देर रात करीब 9:30 बजे की है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दावा है कि पथराव कांग्रेस ने कराया है. वहीं कुछ लोग इसे एससी/एसटी एक्ट में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए बदलाव के विरोध स्वरूप देख रहे हैं.
वहीं इस मामले पर मध्यप्रदेश BJP के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट करते हुए कहा कि चुरहट में जन आशीर्वाद यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से लोग कायरों की तरह पथराव पर उतर आए. पूरे प्रदेश की जनता और ईश्वर CM के साथ हैं. कायराना हरकत करने वालों, जनता तुम्हारी कायरता का करारा जवाब देगी. यह भी पढ़े-शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस में राजनीतिक शिष्टाचार समाप्त हो गया है
चुरहट में जन #JanAshirwadYatra को
मिले अपार जनसमर्थन से
जिनकी चूलें हिल गईं,
वे कायरों की तरह पथराव पर उतर आए।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी सकुशल हैं।
पूरे प्रदेश की जनता और ईश्वर उनके साथ है। कायराना हरकत करने वालों
जनता तुम्हारी कायरता का करारा जवाब देगी @MPRakeshSingh pic.twitter.com/fqCzlEKJiU
— Abhilash Pandey (@abhilashBJPmp) September 3, 2018
इससे पहले सीधी जिले के मायापुर में जब शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची तो विरोध स्वरूप लोगों ने सीएम शिवराज को काले झंडे दिखाए. अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि काले झंडे दिखाने वाले किसी राजनैतिक संगठन से थे या एससी- एसटी एक्ट एक्ट का विरोध करने वाले संगठनों से जुड़े हुए लोग थे क्योंकि रविवार को पूरे प्रदेश में नेताओं को एससी- एसटी एक्ट पर विरोध का सामना करना पड़ा है. यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश: शख्स ने खुद को शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताकर दिखाया पुलिस को रौब, सीएम बोले- मेरे करोड़ों जीजा
घोघरा जाते हुए मार्ग में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा की गई स्नेह की वर्षा से हृदय अभिभूत है। आपने #JanAshirwadYatra का उत्साह पूर्ण स्वागत किया, आपने जो विश्वास मुझ पर जताया है उसे व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। आभार। pic.twitter.com/s2VcnzIg5B
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2018
पत्थरबाजी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने चुरहट में कहा, ''छुपकर पत्थर फेंकने वाले राहुल सिंह यानी अजय भैया अगर ताकत है तो सामने मुकाबला करो. मैं तो शरीर से बहुत कमजोर हूं. यह भी पढ़े-शिवराज सिंह का दिया लैपटॉप छात्रा को चलाना पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने ठोका 13 हजार का बिल
लेकिन तुम्हारी हरकतों से रत्तीभर डरने वाला नहीं हूं. मेरे साथ प्रदेश की जनता खड़ी है.'' वहीं अजय सिंह ने पत्थरबाजी की घटना में किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने से इनकार किया है. चुरहट नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की विधानसभा सीट है.
सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने मुझे चुरहट में जो आशीर्वाद दिया है, जिस तरह जनसैलाब स्वागत के लिए उमड़ा है, उससे बौखलाते क्यों हो. मैं किसी से घबराने वाला नहीं हूं.