Bihar Assembly Elections 2020: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, कई युवा नेता और दिग्गजों का सियासी सफर आज मतदाता करेगी तय

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज से राज्य में मतदान शुरू हो चुके है. यह मतदान तीन चरणों में हो रहा है. प्रथम चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चूका है. इस विधानसभा चुनाव में कई युवा नेताओं का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. आज 71 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीटों पर वोटिंग होगी और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा.

बिहार के लिए मतदान शुरू (Photo Credits: ANI)

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज से राज्य में मतदान शुरू हो चुके है. यह मतदान तीन चरणों में हो रहा है. प्रथम चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चूका है. इस विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कई युवा नेताओं का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. प्रथम चरण में कुल 71 सीटों पर मतदान होगा. इन 71 सीटों से कई युवा नेताओं का भविष्य आज बिहार की जनता तय करेगी. जहां पहले चरण के लिए मतदान किए जायेंगे वहीं दुसरे और तीसरे चरण के लिए पीएम मोदी (PM Modi) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस साल राजनीति में युवा नेता बढ़ चढ़ कर आगे आयें हैं. कहीं पुरानी नीति अपनाते हुए एक-दुसरे पर तीखे बोल बोलें हैं तो कहीं जनता को लुभानें के लिए बड़े-बड़े वादे किए गए हैं. आलम है भी रहा है कि कोरोना महामारी (Coronavirus) को देखते हुए फ्री वैक्सीन देने का भी वादा किया जा चूका है.

बिहार में पहले युवा नेता की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह (Shreyasi Bhale) ने बीजेपी को अपनाते हुए जमुई से चुनावी मैदान में उतरकर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की है. श्रेयसी का राजनीति से पुराना नाता है. उनको जितनी ख्याति एक खिलाड़ी के रूप में मिली है, उनका उतना ही गहरा नाता राजनीति से भी जुड़ा है. श्रेयसी सिंह के पिता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रहे हैं जबकि उनकी मां पुतुल सिंह सांसद रही है. गौरतलब है कि पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उसमें कहलगांव और सुल्तानगंज सीट भी शामिल है. इनमें कांग्रेस ने दो युवा चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. कहलगांव (Kahalgaon) से कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश का सियासी सफर दांव पर है, तो वहीं सुल्तानगंज से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नेता ललन यादव भी चुनावी मैदान में उतरे है.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में आज रैली के दौरान आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान

ललन की सुल्तानगंज (Sultanganj) में अच्छी पैठ है साथ ही जातीय समीकरण भी इनके पक्ष नजर आ रहा है. ललन का कहना है कि, उनको सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, युवा उनके साथ हैं. दूसरी ओर तारापुर विधानसभा क्षेत्र से युवा चेहरा दिव्या प्रकाश का भी राजनीति में शामिल हो चुकी हैं, उनका सियासी भविष्य क्षेत्र के मतदाता तय करेंगे. दिव्या प्रकाश सांसद जयप्रकाश यादव की पुत्री हैं. 28 साल की युवा प्रत्याशी दिव्या प्रकाश राज्य की तारापुर सीट से आरजेडी की टिकट पर उम्मीदवार हैं. उनका कहना है कि युवा वर्ग ने उन्हें विधानसभा पहुंचाने का मन बना चुका है.

युवा नेताओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट करनें की अपील की है. बिहार के चुनावी घमासान मचा हुआ है, जिसमें आरजेडी से सीधी टक्कर विपक्षी दल के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से मानी जा रही है. बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं. जबकि केंद्र में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी अलग होकर चुनाव मैदान खड़ी में है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. जिसमें प्रथम चरण के लिए आज 71 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीटों पर वोटिंग होगी और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. इसी के साथ युवा नेताओं का सियासी भविष्य 10 नवंबर को तय होगा यानि की 10 नवंबर को वोटो की गितनी की जाएंगी.

Share Now

\