Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: यूपी में लोकसभा की चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच कई जगहों पर वोटर्स ने वोटिंग का बहिष्कार भी किया है. जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक में रुद्वारा गांव के लोगों ने मतदान से दूरी बना ली है. दरअसल, यहां पूरा गांव पोल्ट्री फार्म के चलते मक्खियों से परेशान है. इसके चलते मतदाताओं ने समस्या का समाधान नहीं होने तक मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. इसका नतीजा यह रहा कि सुबह 9 बजे तक मतदान केंद्र पर किसी भी मतदाता ने अपना मतदान नहीं किया है.
इसी तरह लखीमपुर खीरी के मैगलगंज के खमरिया गांव में मतदान करने से मना कर दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि किसान सम्मन निधि नहीं मिली है. यहां मतदाता जिलाधिकारी को बुलाने के लिए जिद पर अड़े हैं. इससे बूथ पर सुबह 9 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा है.
उन्नाव में रुद्वारा गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक में रुद्वारा गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार।
पोल्ट्री फार्म के चलते मक्खियों से परेशान है पूरा गांव, 9 बजे तक मतदान केंद्र पर किसी भी मतदाता ने नहीं डाला वोट।#Unnao #LokSabhaElections2024 #UttarPradesh pic.twitter.com/fnO7j3Sjop
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2024