Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान शुरू, मतदाता आज 1,066 प्रत्याशियों के भविष्य का करेंगे फैसला
बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज 71 विधानसभा क्षेत्र के करीब 214 करोड़ मतदाता 1,066 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. प्रथम चरण के चुनाव में कड़ी टक्कर भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी दलो के महगठबंधन के बीच माना जा रहा है.
पटना, 28 अक्टूबर: बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज 71 विधानसभा क्षेत्र के करीब 214 करोड़ मतदाता 1,066 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. प्रथम चरण के चुनाव में कड़ी टक्कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दलो के महगठबंधन के बीच माना जा रहा है. वहीं कुछ क्षेत्रों में अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोणात्मक बनाने के प्रयास में भी हैं. बिहार में प्रथम चरण में 214 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग आज करेंगे.
मतदान के लिए 31,380 केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मतदान होगा. सभी मतदान केंद्रों पर एक हजार मतदाता मतदान में शामिल होंगे. मतदाताओं को मास्क, गमछा या तौलिया से मुंह ढककर मतदान के लिए जाना होगा. केंद्रों पर थर्मल थमार्मीटर से मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच होगी, उनके हाथ सेनिटाइज कराए जाएंगे और इसके बाद ग्लब्स पहनकर मतदान देना होगा.
प्रथम चरण में 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में कई हाइप्रोफाइल सीटें हैं और कई बड़े नेता मैदान में हैं. इस कारण यह उनके लिए प्रतिष्ठा का भी सवाल है. प्रथम चरण के चुनाव में राजग की ओर से बीजेपी के 29, जनता दल युनाइटेड के 35, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के छह और विकासशील इंसान पार्टी के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के 42, कांग्रेस के 21 और भाकपा (माले) के आठ प्रत्याशी चुनावी समर में हैं.
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.