वीर सावरकर को सम्मान: महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी ने उठाई मांग, स्पीकर ने कि खारिज
विनायक दामोदर सावरकर (Photo Credits: File Image)

महाराष्ट्र में विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हिन्दुत्व के प्रणेता विनायक दामोदर सावरकर के सम्मान में विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश करने की बुधवार को मांग की. सावरकर की आज पुण्यतिथि है. ऐसे में बीजेपी  कार्यकर्ता ‘मी पन सावरकर’ (मैं भी सावरकर) लिखी टोपियां पहन कर सुबह विधानसभा में पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की बात कही, वैसे ही बीजेपी  विधायक सुधीर मुगंतिवार ने कहा कि स्वतंत्रवीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना सदन की कार्यवाही शुरू करने जितना ही आवश्यक है.

उन्होंने कहा,‘‘यह बालासाहेब ठाकरे (शिव सेना के संस्थापक) की इच्छा थी और इस मांग में कोई राजनीति नहीं है. ऐसा प्रस्ताव लाने के लिए सरकार हमें मजबूर नहीं करे.’’ बीजेपी  के सदस्य की मांग को अनसुनी करते हुए पटोले ने प्रश्नकाल जारी रखा.

बता दें कि बीजेपी ने सावरकर के मुद्दे पर शिवसेना को फिर से घेरना शुरू कर दिया है. वहीं शिवसेना पलटवार में कहा है कि पहले केंद्र सरकार को विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दें. हम दोनों का दोनों का सम्मान करेंगे.

कांग्रेस जो शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में सत्ता में है वे हमेशा से सावरकर कि विरोधी रही है. राहुल गांधी हमेशा सावरकर की आलोचना  कि है.