SP-BSP गठबंधन से और पुख्ता हुईं बीजेपी की जीत की सम्भावनाएं: सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे (Photo Credit- Facebook)

बलिया: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) ने बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन से बीजेपी की जीत की सम्भावनाएं और पुख्ता हो गयी हैं. रसड़ा क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सहस्त्रबुद्धे ने आज संवाददाताओं से कहा कि केवल जातिगत समीकरण के आधार पर राजनीति करने का दौर अब खत्म हो चुका है. यह गलतफहमी है कि गठबंधन हो जाने मात्र से इन दलों के समर्थक भी उनके साथ चले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया और देश की जनता का भरोसा जीता है. गठबंधन की राजनीति का खामियाजा इस देश ने, खासकर उत्तर प्रदेश ने बहुत भुगता है.सहयोगी दलों शिवसेना और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बीजेपी से नाराजगी संबंधी सवाल पर सहस्रबुद्धे ने कहा कि चुनाव के समय ऐसी नाराजगी अक्सर सामने आती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सहयोगी दलों और नेताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए तथा सबको साथ लेकर आगे बढ़ेगी.

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा जैसे नेताओं के लगातार पार्टी के खिलाफ बोलने के बारे में पूछे जाने पर सहस्रबुद्धे ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा क्या और क्यों बोल रहे हैं, यह जनता समझ रही है. बहरहाल, सदन में उनका एक वोट भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी को हराने के लिए 26 साल बाद होगी सपा-बसपा एक, मायावती-अखिलेश यादव आज करेंगे बड़ा ऐलान

पार्टी नेतृत्व उनके मामले में उचित समय पर अपना निर्णय लेगा. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप तथा विभिन्न दलों की मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग पर बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव आयोग सर्वोपरि है. वह जो भी तय करेगा, बीजेपी उसे मानेगी.