पीएम मोदी ब्रिक्स समिट के बाद ग्रीस पहुंचे हैं. ग्रीस की राजधानी एथेंस में पीएम का जोरदार स्वागत हुआ. एथेंस में लोग ढोल नगाड़ों के साथ पीएम के स्वागत के लिए पहुंचे हैं. ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी का यह एक दिन का आधिकारिक दौरा है. 40 सालों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस का दौरा कर रहा है. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के विशेष न्योते पर पीएम मोदी वहां पहुंचे हैं.
ग्रीस में भारतीय समुदाय में खुशी की लहर
हजारों की संख्या में लोग पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान ढोल नगाड़ों से पीएम मोदी का स्वागत किया गया. भारतीय पीएम ने भी लोगों को निराश नहीं किया और गर्मजोशी के साथ उनसे मिले. पीएम छोटे बच्चों के साथ भी बातचीत करते नजर आए. PM Modi Greece Visit: पीएम मोदी ग्रीस के एथेंस दौरे पर, 40 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा- VIDEO
A special welcome in Athens. 🇮🇳 🇬🇷 pic.twitter.com/XXIgRhCPa4
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2023
भारतीय पीएम जब होटल पहुंचे तो प्रवासी भारतीयों की वहां भीड़ लग गई. होटल के बाहर पीएम के आगमन का इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य ने कहा, “हमें भारतीय होने पर गर्व है… हम बहुत उत्साहित हैं. आपका स्वागत है, मोदी जी!”
पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान यहां एथेंस में गुमनाम शहीदों की कब्र पर पहुंचे और उन्होंने वहां पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
#WATCH | PM Modi lays wreath at the Tomb of the Unknown Soldier in Athens, Greece pic.twitter.com/cj1g5dgHNI
— ANI (@ANI) August 25, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कातेरिना सकालारोपोलू से मुलाकात की. इस दौरान उनसे चंद्रयान-3 मिशन के बारे में भी विस्तृत बातचीत की.