Uttarakhand: मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में आए Pushkar Singh Dhami, कैबिनेट मंत्रियों की पहली  बैठक में लिए ये अहम फैसले
सीएम पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक करते हुए (Photo Credits: ANI)

देहरादून, 4 जुलाई: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) सीएम पद का शपथ लेते ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने आज राज्य की राजधानी देहरादून (Dehradun) में एक राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम फैसले लिए. इस अहम बैठक का हिस्सा रहे शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने बताया कि इस बैठक में सीएम ने युवाओं और बेरोजगारों के हित के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने राज्य की तात्कालिक जरूरतों के बारे में भी कुछ फैसले लिए हैं जिनसे राज्य को काफी फायदा होगा.

हांलांकि, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में लिए गए फैसलों के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफिंग सोमवार यानी कल होगी. उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले धामी ने राज्य की कमान ऐसे समय में संभाली है जब विधानसभा चुनावों में केवल कुछ माह का समय ही शेष है. उन्होंने तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) का स्थान लिया है जिन्होंने प्रदेश में उपचुनाव न हो पाने के संवैधानिक संकट के चलते शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: यहां पढ़ें उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद Pushkar Singh Dhami ने क्या कुछ कहा

इससे पहले आज शाम पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) के समक्ष नए सीएम पद का शपथ ग्रहण किया. धामी के अलावा 11 अन्य मंत्रियों ने भी इस दौरान शपथ ग्रहण किया.

राज्य में जो नए मंत्री बने हैं उनमें सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंसीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चौपाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद का नाम शामिल है.' ये सभी नेता पिछली तीरथ सिंह रावत सरकार का भी हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शहीद स्मारक में प्रार्थना की, देखें तस्वीर

बता दें कि सीएम धामी की मौजूदा उम्र करीब 45 साल है. वे ऊधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र से इस बार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. धामी के बारे में बताया जाता है कि वे उत्तराखंड के सीएम रहे भगत सिंह कोश्यारी का बेहद करीबी माने जाते हैं. इसके साथ ही वे संघ पृष्ठभूमि के नेता हैं. उनका संघ के नेतोओं से भी काफी अच्छा संबंध है.