उत्तराखंड (Uttarakhand) के खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बुधवार को सफाई दी है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि यह एक साजिश है. वे लाइसेंस प्राप्त हथियार हैं और उन्हें लोड नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि मैं किसी की ओर इशारा नहीं कर रहा हूं और न ही किसी को धमकी दे रहा हूं. मेरा अपराध क्या है? क्या शराब (Alcohol) पीना और लाइसेंसी बंदूक (Licensed Gun) रखना अपराध है? दरअसल, प्रणव चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में शस्त्र लहराते हुए दिख रहे हैं.
ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से बीजेपी के लिये फजीहत का कारण बने खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में तीन माह के लिये निलंबित कर दिया था. रंगीन मिजाज विधायक अपनी हरकतों से पार्टी के लिए अक्सर मुसीबतें खड़ी करते रहे हैं. सोशल मीडिया में छाए इस वीडियो में चैंपियन अपने हाथ में एक, दो नहीं, बल्कि तीन रिवॉल्वर और एक असल्ट राइफल के साथ गाने की धुन में ठुमके लगा रहे हैं. यही नहीं उनके हाथों में जाम भी है. वीडियो में उनके साथ कई और लोग भी ठुमके लगा रहे हैं. यही नहीं इस दौरान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपशब्द भी बोल रहे हैं. यह भी पढ़ें- बीजेपी की फजीहत करा चुके विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर सुर्खियों में, 4-4 पिस्टल लहराते हुए डांस करते आए नजर
Suspended BJP MLA Pranav Champion on his viral video where he is seen brandishing guns: This is a conspiracy.They are licensed weapons¬ loaded. I'm not pointing towards anyone or threatening anyone.What's the crime?Is drinking alcohol&keeping licensed gun a crime? #Uttarakhand pic.twitter.com/A6IFK9enOR
— ANI (@ANI) July 10, 2019
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का कहना है कि उन्हें पहले ही तीन महीने के लिए पत्रकार को धमकाने के मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने इस बारे में बताया कि इस वीडियो को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करा रही है. उन्होंने बताया कि वीडियो किसी निजी पारिवारिक कार्यक्रम का है, अथवा किसी सार्वजनिक समारोह का, इस बारे में जांच कराई जाएगी.
आईएएनएस इनपुट