Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड हादसे में मरने वालों की संख्या 29 पहुंची, सीएम ने किया एरियल सर्वे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड हादसे में अब तक 28 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि 170 से अधिक लापता हुए लोगों की तलाश अब भी जारी है. सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रभावित इलाकों अक दौरा भी किया. साथ ही सीएम ने एरियल सर्वे भी किया है. इसी बीच खबर है कि तीन शव आज बरामद हुए हैं. जिससे मृतकों की संख्या 29 पहुंच गई है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया एरियल सर्वे (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 9 फरवरी 2021. उत्तराखंड (Uttarakhand Glacier Burst) हादसे में अब तक 29 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि 170 से अधिक लापता हुए लोगों की तलाश अब भी जारी है. सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने आज प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया है. साथ ही सीएम ने एरियल सर्वे भी किया है. इसी बीच खबर है कि तीन शव आज बरामद हुए हैं. जिससे मृतकों की संख्या 29 पहुंच गई है.

पुरे हादसे पर बात करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मलबे में से दो शव और बरामद हुए हैं, तीसरा शव दिख रहा है तो इस तरह अब तक कुल 29 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल के पास जहां रेस्क्यू ऑपरेशन का सबसे अधिक फोकस है वहां भारतीय सेना ने आपातकालीन मेडिकल सिस्टम लागू किया है. यह भी पढ़ें-Uttarakhand Glacier Burst: चमोली के तपोवन सुरंग से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी, अब तक 26 शव हुए बरामद

ANI का ट्वीट-

सीएम रावत ने किया एरियल सर्वे, देखें वीडियो-

वहीं इस हादसे के बाद से ही तपोवन टनल के पास सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित कई एजेंसियां काम कर रही हैं. सभी की प्राथमिकता अंदर बचे हुए लोगों को बचाने की है. आज सुबह से ही रेस्क्यू काम में भी काफी तेजी देखी गई है. टनल को खाली करने का कम शुरू है.

Share Now

\