नई दिल्ली, 9 फरवरी 2021. उत्तराखंड (Uttarakhand Glacier Burst) हादसे में अब तक 29 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि 170 से अधिक लापता हुए लोगों की तलाश अब भी जारी है. सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने आज प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया है. साथ ही सीएम ने एरियल सर्वे भी किया है. इसी बीच खबर है कि तीन शव आज बरामद हुए हैं. जिससे मृतकों की संख्या 29 पहुंच गई है.
पुरे हादसे पर बात करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मलबे में से दो शव और बरामद हुए हैं, तीसरा शव दिख रहा है तो इस तरह अब तक कुल 29 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल के पास जहां रेस्क्यू ऑपरेशन का सबसे अधिक फोकस है वहां भारतीय सेना ने आपातकालीन मेडिकल सिस्टम लागू किया है. यह भी पढ़ें-Uttarakhand Glacier Burst: चमोली के तपोवन सुरंग से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी, अब तक 26 शव हुए बरामद
ANI का ट्वीट-
मलबे में से दो शव और बरामद हुए हैं, तीसरा शव दिख रहा है तो इस तरह अब तक कुल 29 शव बरामद हो चुके हैं: अशोक कुमार, DGP #Uttarakhand https://t.co/EW8ULIoQ4L pic.twitter.com/iWhMIaOoCr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2021
सीएम रावत ने किया एरियल सर्वे, देखें वीडियो-
#WATCH: Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat conducts aerial survey of areas affected due to glacier disaster in Chamoli. pic.twitter.com/Ych084CVpV
— ANI (@ANI) February 9, 2021
वहीं इस हादसे के बाद से ही तपोवन टनल के पास सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित कई एजेंसियां काम कर रही हैं. सभी की प्राथमिकता अंदर बचे हुए लोगों को बचाने की है. आज सुबह से ही रेस्क्यू काम में भी काफी तेजी देखी गई है. टनल को खाली करने का कम शुरू है.