Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत की फिसली जुबान, कहा- अमेरिका ने हम पर किया 200 सालों तक राज
उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने रविवार यानी आज एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान जब वह भाषण दे रहे थे तो उनसे एक जगह बहुत बड़ी चूक हो गई. दरअसल उन्होंने कोरोना महामारी पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत कोरोना महामारी की लड़ाई में बेहतर काम कर रहा है.
देहरादून, 21 मार्च: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने रविवार यानी आज एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान जब वह भाषण दे रहे थे तो उनसे एक जगह बहुत बड़ी चूक हो गई. दरअसल उन्होंने कोरोना महामारी पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत कोरोना महामारी की लड़ाई में बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा, वहीं अमेरिका जिसने हमें 200 साल तक गुलाम बनाए रखा और पूरी दुनिया पर राज किया, वर्तमान समय में वह इस महामारी के सामने संघर्ष कर रहा है.
सीएम के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर निंदा हो रही है. बता दें इससे पहले वह महिलाओं की फटी जीन्स पहनने वाले बयान पर भी लोगों का निशाना बन चूके हैं. उन्होंने महिलाओं की जीन्स पर बात करते हुए कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत का बड़ा बयान, कहा- आने वाले समय में पीएम मोदी की पूजा भगवान की तरह होगी
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस खरीदने जाते हैं और अगर फटी न मिले तो उसे कैंची से काट लेते हैं.
सीएम के इस बयान के बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने उनकी जमकर निंदा की थी. इसी कड़ी में आप (AAP) ने सीएम तीरथ सिंह रावत के इस बयान को 'भद्दा' करार दिया था. उत्तराखंड आप ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये देखो बेटियों, यह हैं आपके मुख्यमंत्री जिन्हें आपके कपड़ों पर तंज कसना है. लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर.'