देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया. सीएम देर रात राजभवन पहुंचे और उन्होंने बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले उन्होंने इस बाबत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने इसके पीछे की वजह संवैधानिक संकट पैदा होना बताया. इस बीच सीएम रावत ने राज्य की सियासी हलचल को लेकर देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, राज्य की सियासत में हो सकता है बड़ा बदलाव.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने इस्तीफे पर चुप्पी साधी. जब उनसे इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रावत ने सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में 20 हजार नई नियुक्तियां की जाएंगी.
सीएम पद से दिया इस्तीफा
Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat submits his resignation to Governor Baby Rani Maurya pic.twitter.com/MaDr5C1cB4
— ANI (@ANI) July 2, 2021
युवाओं को रोजगार
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, हमारी सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को आगामी 6 महीने में पूरा कर बेरोजगार युवाओं को 20,000 नियुक्तियां प्रदान करने का प्रयास किया है.
सीएम रावत ने कहा, सरकार ने साल 2021 में लोगों को स्वरोजगार, व्यवसाय पर कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभाव से राहत सहायता देने के लिए विभिन्न कदम उठाए. हमने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सहायता दी.
शनिवार होगी विधायक दल की बैठक
इस बीच उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक शनिवार दोपहर 3 बजे पार्टी मुख्यालय में होनी है. प्रदेश के मीडef="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">