पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए हैं. उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह (Gurmit Singh) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल हुए.
पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, धनसिंह रावत, चंदन राम दास धामी सरकार में मंत्री होंगे. सतपाल महाराज 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. प्रदेश में उनकी बहुत लोकप्रियता है. वहीं प्रेम चंद्र अग्रवाल ऋषिकेश सीट से लगातार चार बार के विधायक हैं.
सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल बने मंत्री
BJP's Pushkar Singh Dhami takes oath as the Chief Minister of Uttarakhand, in Dehradun. pic.twitter.com/JpG0dBvnmX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2022
धामी पर बीजेपी का भरोसा
बता दें कि उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नाम पर चुनाव लड़ा गया, लेकिन वो खटीमा से ही चुनाव हार गए. ऐसे में कयास यह लगाए गए कि मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी की जगह किसी और को मौका दिया जा सकता है. हालांकि पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में कई विधायकों ने आलाकमान से आग्रह किया कि उनकी सीट खाली कर ली जाए और पुष्कर सिंह धामी को वहां से चुनाव लड़ाया जाए.
बीजेपी ने उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाली एकमात्र पार्टी बनकर इतिहास रच दिया. इस चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीतीं.