Uttarakhand Politics: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे तीरथ सिंह रावत, चुने गए  BJP विधायक दल के नेता
तीरथ सिंह रावत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 10 मार्च 2021. उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान (Uttarakhand Politics) अब खत्म हो गया है. दरअसल उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत (BJP MP Tirath Singh Rawat) सीएम बनने जा रहे हैं. उन्हें आज बीजेपी नेताओं की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया है. भाजपा नेताओं की बैठक देहरादून में हुई है. माना जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत आज ही सीएम पद की शपथ लेंगे.

बता दें कि बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने के बाद पार्टी में चल रहा विवाद खत्म हो गया है.त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दिया है. उससे पहले दिल्ली में उनकी बीजेपी अध्यक्ष सहित कई नेताओं के साथ बैठक हुई थी. जिसके बाद वह उत्तराखंड में लौटें और उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. यह भी पढ़ें-Uttarakhand: उत्तराखंड में खत्म हुआ सियासी घमासान, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया CM पद से इस्तीफा

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि तीरथ सिंह रावत सूबे के गढ़वाल लोकसभा सीट से फिलहाल बीजेपी के सांसद हैं. इससे पहले वह प्रदेश बीजेपी चीफ भी रह चुके हैं. साथ ही मौजूदा समय में वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं. दरअसल पार्टी विधायकों की नाराजगी के बाद मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. तब से नए मुख्यमंत्री को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे.