Uttarakhand:  बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल से की मुलाकात, कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
उत्तराखंड के नए सीएम होंगे पुष्कर सिंह धामी (Photo Credits ANI)

Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद शनिवार को बीजेपी की तरफ से विधायक दल की बैठक में  विधायक पुष्कर सिंह धामी को सीएम पद के उम्मीवार के तौर पर चुना गया. धामी को मुख्यमंत्री पद का उम्मदीवार चुने जाने के बाद उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेनी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पार्टी के नेताओं की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार पुष्कर सिंह धामी कल यानी रविवार शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात के दौरान धामी ने बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के कागजात राज्यपाल को सौंपे. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान के दौरान धामी के साथ उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ दूसरे और कई नेता साथ में मौजूद रहे. यह भी पढ़े: Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी ने कहा- मेरा लक्ष्य बेरोजगार लोगों को रोजगार देना

पुष्कर सिंह धामी कल लेंगे सीएम पद की शपथ:

उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया के बातचीत में कहा कि वे खुद को काफी भाग्यशाली समझते हैं. इसके लिए वे पार्टी का आभार जतातें है. उन्होंने कहा कि मैं राज्य के दूरदराज के इलाकों में भी लोगों की सेवा करने का संकल्प लेता हूं. हम बाद में कैबिनेट में बदलाव पर चर्चा करेंगे.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि उत्तराखंड के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक हमारी सरकार और सेवाएं पहुंचेंगी. धामी ने यह भी कहा कि मेरा ये लक्ष्य होगा कि हमारे जो हज़ारों-लाखों भाई बेरोजगार हैं, उनको रोजगार से जोड़ा जाये.