Uttar Pradesh: यूपी की जनता को योगी सरकार का एक और तोहफा, राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे
सीएम योगी (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 14 दिसंबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसी कड़ी में आज सूबे की बीजेपी सरकार (BJP Government) ने जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार के इस फैसले के अनुसार राजधानी लखनऊ से कानपुर के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने की घोषणा की गई है. इससे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राज्य की योगी सरकार से इसकी अनुमति मांगी थी.

बता दें कि यूपी की भाजपा सरकार ने लखनऊ से कानपुर के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने का ऐलान किया है. कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सरकार से इसकी मांग की थी. जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हरी झंडी दे दी है. इस फैसले पर मुहर लगाते हुए सरकार ने कहा कि इसे लेकर जल्द ही अनापत्ति प्रमाण पत्र भारत सरकार को भेजा जाएगा. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ का बेसिक शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला, अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश

गौर हो कि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराने हेतु परियोजना का डीपीआर का कार्य मैसर्स इजिस (इंडिया) कन्सल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है जिसकी कुल लम्बाई 63 किमी है. उक्त परियोजना का संरेखण भी निश्चित किया जा चुका है.