यूपी: बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर राजनीति शुरू, प्रियंका गांधी-अखिलेश यादव और संजय राउत समेत इन नेताओं ने कही बड़ी बातें 

महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि यूपी के बुलंदशहर से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई है. बताना चाहते है कि बुलदंशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिलेश यादव और संजय राउत सहित इन नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और संजय राउत (Photo Credits-ANI/Facebook)

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि यूपी (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई है. बताना चाहते है कि बुलदंशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरी घटना का सूबे के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) सहित इन नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि ट्वीट करते हुए लिखा कि अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गई. तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए. कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ. आज बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.  ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. निष्पक्ष जाँच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए. यह सरकार की ज़िम्मेदारी है. यह भी पढ़े-यूपी: बुलंदशहर में मंदिर के अंदर 2 पुजारियों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उप्र के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या अति निंदनीय व दुखद है. इस प्रकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है. इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए,

अखिलेश यादव का ट्वीट-

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि भयानक! बुलंदशहर, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की.

संजय राउत का ट्वीट-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि  दो साधुओं की हत्या का हृदयविदारक समाचार सुनकर बहुत कष्ट हुआ. उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपेक्षा करता हूँ कि इस घटना का शीघ्र खुलासा कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही कराएं।कल एटा और आज बुलन्दशहर, कानून व्यवस्था नाम की चीज़ नहीं रह गयी.

जितिन प्रसाद का ट्वीट-

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा है कि उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश सरकार बुलंशहर में हुई घटना पर कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही इस घटना का सांप्रदायिकरण भी नहीं होने दिया जाएगा.

प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि बुलंदशहर में मंगलवार सुबह अनूपशहर के पगौना गांव में स्थानीय लोगों को मंदिर में दो पुजारियों का लाश मिली। जिसके बाद उन्होंने पुरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसपर हत्या का आरोप है.

Share Now

\