लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी जद में आकर कई नेता भी जान गवां चुके है. अब कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से रायबरेली (Raebareli) की सलोन विधानसभा सीट से तीन बार बीजेपी (BJP) विधायक दल बहादुर कोरी (Dal Bahadur Kori) का निधन हो गया है. लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक सुरेश श्रीवास्तव का COVID-19 से निधन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जताया दुख
बीजेपी नेता दल बहादुर कोरी के निधन की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट कर कहा “सलोन विधानसभा क्षेत्र के विधायक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता दल बहादुर कोरी जी का आज प्रातः निधन हो गया. गरीब एवं वंचित की सेवा में तत्पर रहना उनके जीवन का मूल मंत्र था. उनका जाना मेरे लिए निजी तौर पर एवं बीजेपी अमेठी परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को साहस एवं संबल दें. प्रभु अपने चरणों में दल बहादुर जी को स्थान दें ऐसी प्रार्थना. ॐ शान्ति.” Uttar Pradesh: बीजेपी MLA केसर सिंह गंगवार का कोरोना संक्रमण से निधन, COVID-19 से अब तक पार्टी के तीन विधायकों की मौत
उनका जाना मेरे लिए निजी तौर पर एवं @BJP4Amethi परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है । ईश्वर दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को साहस एवं संबल दें। प्रभु अपने चरणों में दल बहादुर जी को स्थान दें ऐसी प्रार्थना । ॐ शान्ति 🙏
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 7, 2021
कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया था. लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई और गुरुवार की देर रात कोरी का देहांत हो गया. वह पिछले कई दिनों से कोमा में थे.
मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र से विधायक दल बहादुर कोरी एक बार समाज कल्याण राज्य मंत्री भी थे. उधर, विधायक दल बहादुर कोरी के निधन की खबर से क्षेत्र में गम का माहौल है. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उनके घर पmbly-elections-2020/" title="दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020" >दिल्ली विधानसभा चुनाव