UP Election 2022: 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' वाली कांग्रेस की 'पोस्‍टर गर्ल' प्रियंका मौर्य BJP में हो सकती हैं शामिल

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी जारी है. इस बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. यूपी में कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य (Priyanka Maurya) के बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से प्रियंका मौर्य नाराज हैं और बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. नेताजी ने समझाने का प्रयास किया था: भाजपा में शामिल होने पर अपर्णा यादव को बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा.

टिकट न मिलने से नाराज प्रियंका मौर्य ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि टिकट वितरण की प्रक्रिया में धांधली हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका मौर्य ने कहा कि "उन्होंने (कांग्रेस) मेरे चेहरे, मेरे नाम और मेरे 10 लाख सोशल मीडिया फॉलोअर्स का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया. लेकिन जब आने वाले चुनाव के लिए टिकट की बात आई, तो यह किसी और को दे दिया गया.

प्रियंका ने कहा, यह अन्याय है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे टिकट नहीं मिला क्योंकि मैं एक ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) की लड़की हूं और प्रियंका गांधी के सचिव संदीप सिंह को रिश्वत नहीं दे सकती थी.

प्रियंका ने ट्वीट कर आरोप लगाया, 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं पर टिकट नहीं पा सकी क्योंकि ओबीसी थी और घूस नहीं दे सकी.' प्रियंका अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर कई ऐसे ट्वीट किए हैं.

अब खबर है कि प्रियंका मौर्य बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा और कांग्रेस महिला शक्ति की जिस इमेज को बनाने की कोशिश कर रही है वह भी खराब होगी.