Priyanka Gandhi on Yogi Govt: प्रियंका गांधी ने कहा- उत्तर प्रदेश में यूरिया की किल्लत, कालाबाजारी से किसान परेशान; योगी सरकार समस्या का तुरंत करे समाधान
प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

लखनऊ, 19 अगस्त. देश के एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ यूपी में राजनीतिक घमासान जारी है. सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) पर हर मोर्चे को लेकर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सक्रिय नजर आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर प्रियंका ने राज्य में यूरिया को लेकर किसानों को हो रही दिक्कतों के मसले पर सरकार को नसीहत दी है. यूपी में यूरिया की कमी का मसला उन्होंने उठाया है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उप्र की कई जगहों पर यूरिया की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। जगह-जगह लाइनें लगी हैं और लेकिन अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है. किसान कालाबाजारी से परेशान है. यूपी सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत की समस्या का समाधान करना चाहिए. यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- बसों पर बीजेपी के झंडे लगाने हो तो लगा लें लेकिन उन्हें चलने दें

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

वहीं उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में यूरिया की कमी देखी जा रही है. आलम यह है कि सहकारी समितियों और ज्यादातर निजी दुकानों पर यूरिया नहीं है. जिसके कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.