लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा हैं. चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि उनके द्वारा पार्टी से निकाले गए 9 विधायकों ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लखनऊ में मुलाकात की हैं. कहा जा रहा है ये सभी विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक बीएसपी के विधायकों की तरफ से अधिकारिक बयान इसके बारे में नहीं आया है.
खबरों के अनुसार बीएसपी के जिन विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की उनमें असलीम अली चौधरी, मुजतबा सिद्दिकी, असलम राइनी, हाकिम लाल बिंद, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल, अनिल सिंह, रामवीर उपाध्याय और वंदना सिंह के नाम शामिल हैं. इन विधायकों को पिछले चार सालों में मायावती ने पार्टी से निष्कासित किया था. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: मायावती ने 7 बागी विधायकों किया सस्पेंड, बोलीं- SP को हराने BJP का साथ देना पड़े तो देंगे
हालांकि मायावती ने एक एक- करके पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से अब तक 11 विधायकों को पार्टी से निकाल चुकी हैं. बीएसपी से इन विधायकों को निकाले जाने के बाद मायावती की पार्टी में 7 और विधायक बचे हुए हैं. क्योंकि पिछले यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी के कुल 19 विधायक चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे. जिन विधयाकों में उन्होंने अब अब तक 11 को पार्टी से निकाल चुकी हैं.