लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और मायावती को मिलेगी 'मुर्दों' से कड़ी टक्कर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मृतक व्यक्ति (Photo Credit: PTI)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित किया जा चुका एक व्यक्ति चुनाव लड़ेगा. जी हां इसका ऐलान शुक्रवार को मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी ने श्मसान घाट पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा. लाल बिहारी ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि जितने भी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनके खिलाफ वह एक मुर्दे को चुनावी दंगल में उतारेंगे.

मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी का कहना है हमारा उद्देश्य सरकारी विभागों में व्याप्त धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ लड़ाई लड़ना है. लाल बिहारी का उद्देश्य है कि इन समस्याओं के चलते जिन जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया है और वे अपने मौलिक अधिकारों के लिए सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, उनको न्याय दिलवाना है .

यह भी पढ़ें- 50 साल बाद अब यह बेटा संभालेंगा करुणानिधि की राजनितिक विरासत

लाल बिहारी ने कहा कि वह खुद प्रधानमंत्री के खिलाफ वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर जनता की अदालत में इंसाफ की आवाज को बुलंद करेंगे. इसके साथ ही साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आदि दिग्गज नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ाने के लिए मृत घोषित व्यक्तियों को भी मैदान में उतारेंगे. जिसके लिए उपर्युक्त उम्मीदवारों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- इन 5 अहम कारणों के चलते राहुल गांधी ने कमलनाथ को बनाया MP का कैप्टन, 2019 पर है नजर

इस लड़ाई को लड़ने के लिए लाल बिहारी मृतक ने मृतक संघ के नाम से एक संगठन भी बनाया है, जो ऐसे लोगों की लड़ाई लड़ते है. मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुक्रवार को एलान किया कि वह आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री के खिलाफ मृतक को चुनाव लड़ाएंगे और इसके लिए उन्होंने प्रत्याशी भी ढूंढ लिया है हालांकि उन्होंने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ भी वह प्रत्याशी मैदान में उतारेगे और वह प्रत्याशियों की तलाश कर रहे हैं.