लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि भारत को 5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी. योगी ने यहां ‘दूसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में कहा, ''देश को 5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने तथा दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी.'' योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष निर्यात में अब तक की सबसे अधिक 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा, ''65, 000 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश के तीन लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है.''
इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में बीते दो-तीन वर्ष में कानून व्यवस्था में सुधार आया है और देखते ही देखते सबका विश्वास यहां की कानून व्यवस्था पर हो रहा है.' उन्होंने कहा कि संगठित अपराध को समाप्त करने का जो काम यहां उत्तर प्रदेश में हुआ है, उसी का फल है कि इतना बड़ा निवेश आया है. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश की बदली छवि, उद्योगपति कर रहे निवेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
UP CM Yogi Adityanath: Post the Investors Summit, as far as pvt investment is concerned, investment of more than Rs 1.50 Lakh Crore is being done in UP. As far as public investment is concerned, we have been successful in bringing in more than 1.25 Lakh Crore of investment. pic.twitter.com/jt3tt0npqt
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2019
औद्योगिक निवेश के दूसरे चरण ‘दूसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया.
Union Home Minister Amit Shah, at UP govt’s 2nd groundbreaking ceremony of projects: PM said India will be made a US$ 5 trillion economy. Remarks were made by people. But I'd like to say that b/w 2014-2019, central govt completed the work of laying down a foundation for this. pic.twitter.com/a29HPOsdbE
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2019
इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्रीद्वय दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य, देश के नामी उद्योगपति और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.