यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रियंका गांधी पर पलटवार, कहा- वो ट्विटर वाली नेता, हम कानून-व्यवस्था कर रहे मजबूत
केशव प्रसाद मौर्य और प्रियंका गांधी (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर निशाना साधा. केपी मौर्य ने प्रियंका गांधी को 'ट्विटर वाली नेता' (Twitter Wali Neta) बताते हुए कहा, 'वह क्या कहती हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. फर्क पड़ता है कि हम कानून और व्यवस्था (Law and Order) को मजबूत बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं.' दरअसल, प्रियंका गांधी ने मंगलवार को रायबरेली (Rae Bareli) में कहा था कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि पूरे देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों (Crime Against Women) वाली राज्यों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को इस बारे में कुछ करना चाहिए.

बता दें कि प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों की तीन दिवसीय कार्यशाला में शामिल होने मंगलवार शाम यहां पहुंची थी. उल्लेखनीय है कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में साल 2017 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,59,849 मामले दर्ज किए गए. महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार तीसरे साल वृद्धि हुई है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- महिलाओं के साथ अपराध में नंबर 1 है यूपी, सीएम योगी आदित्यनाथ को कुछ करना चाहिए.

एनसीआरबी के आंकड़े सोमवार को जारी किए गए थे. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम मामले उत्तर प्रदेश (56,011) में दर्ज किए गए. उसके बाद महाराष्ट्र में 31,979 मामले दर्ज किए गए.