उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ.  यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister's Residence) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. सीएम योगी लखनऊ (Lucknow) स्थित कालिदास मार्ग के बंगले में रहते हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है जब योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली है. इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

बता दें कि मुख्यमंत्री आवास को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ के कालिदास मार्ग पर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही प्रशासन अलर्ट पर है. एनबीटी की खबर के अनुसार सुरक्षा बढ़ाने बाद मौके पर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड भी पहुंच गया है. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के राजभवन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, झारखंड के नक्सली संगठन टीएसपीसी ने जारी किया पत्र

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कामरान नामक एक आरोपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर कॉल कर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी. इस शख्स ने मुंबई से फोन कर धमकी दी थी. जिसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने इस शख्स को गिरफ्तार किया था.