लखनऊ, 09 मार्च 2021. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार सूबे में चल रहे कामकाज का जायजा ले रहे हैं. साथ ही समय-समय पर कई परियोजनाओं का तोहफा भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि औद्योगिक विकास होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा.
बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज झांसी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, "बुंदेलखंड के युवाओं को रोज़गार मिल सके, हर खेत को पानी मिल सके और हर घर में नल की योजना आ सके, इस परिकल्पना को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है." यह भी पढ़ें-UP के सीएम योगी ने जालौन पहुंचकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को दिया आदेश
ANI का ट्वीट-
उत्तर प्रदेश: झांसी में मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा, "बुंदेलखंड के युवाओं को रोज़गार मिल सके, हर खेत को पानी मिल सके और हर घर में नल की योजना आ सके, इस परिकल्पना को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।" pic.twitter.com/gxIyTLrCbF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई सोचता था बुंदेलखंड के बारे में कि यहां एक्सप्रेसवे बनेगा. इससे लोगों के लिए दिल्ली और लखनऊ की राह आसान होगी. औद्योगिक विकास होगा तो युवाओं को रोजगार मिलेगा. लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि यहां भी अच्छी कनेक्टिविटी देंगे.