उत्तर प्रदेश : एसपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के आवास पर सीबीआई ने मारा छापा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati ) के अमेठी स्थित आवास और कार्यालय में छापे मारे.

एसपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Photo Credits; IANS)

अमेठी : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati ) के अमेठी स्थित आवास और कार्यालय में छापे मारे. प्रजापति एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मार्च 2017 से जेल में बंद है और जब वह खनन मंत्री थे उस दौरान राज्य में अवैध खनन करवाने के भी आरोपी हैं.

प्रजापति की जमानत अर्जी को उच्च न्यायालय दो बार खारिज कर चुका है. सीबीआई टीम सुबह पूर्व मंत्री के घर पहुंची और तलाशी शुरू की. टीम बेहिसाब दौलत से जुड़े मामलों पर उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें : अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव की ‘भूमिका’ की जांच कर रहीं CBI अधिकारी का ट्रांसफर

गौरतलब है कि जनवरी 2017 में, एक महिला ने आरोप लगाया था कि प्रजापति (तत्कालीन मंत्री) ने उसे और उसकी बेटी को खनन का ठेका देने के बहाने अपने आवास पर बुलाया था और फिर उन्होंने और उनके लोगों ने दोनों के साथ दुष्कर्म किया.

Share Now

\