UP Bypolls 2020: योगी सरकार के लिए बेहद अहम है यूपी उपचुनाव, पता चलेगा जनता का मूड, कामकाज का होगा रिपोर्ट कार्ड?
योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS/File)

लखनऊ: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election commission) ने शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के ऐलान के दौरान उत्तर प्रदेश उपचुनाव (Uttar Pradesh Bypoll 2020) की तारीखों पर जल्द फैसला लेने की बात कही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली हुई सीटों पर उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही नवंबर में होने की उम्मीद थी. इस बीच उपचुनाव को लेकर यूपी में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. वर्तमान में जिन आठ सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें से छह पर बीजेपी और दो पर बीएसपी का कब्ज़ा है. प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार करने पर भी भाजपा को उपचुनाव जीतने में कठिनाई नहीं होगी: सिंधिया

पॉलिटिकल पंडितों की मानें तो यूपी उपचुनाव के नतीजों में योगी सरकार के कामकाज को जनता ने कितना पसंद किया, इसकी झलक दिखेगी. साथ ही सूबे में समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का दमखम और वोटरों में कितनी पकड़ बाकि है इसका अंदाजा लग सकेगा. जबकि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी रोल यूपी उपचुनाव में अहम माना जा रहा है.

उपचुनाव के नतीजों के आधार पर ही साल 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनितिक दल अपनी रणनीति बनाना शुरू करेंगे. इसके आलावा उत्तर प्रदेश में जातीय वोट का समीकरण वर्तमान में कैसा है, इसका भी पता चल जायेगा. लेकिन यहां एक बात और गौर करने वाली है कि राज्य की 403 सीटों की विधानसभा में केवल आठ सीटों के चुनाव नतीजे बहुत ज्यादा मायने नहीं रखते है. लेकिन फिर भी इसके जरिये वोटरों का झुकाव क्यों और कैसे है यह समझा जा सकता है. हालाँकि यह चुनाव सत्ता पक्ष बनाम पूरे विपक्ष के बीच एक इम्तिहान भी कहा जा सकता है. प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का उठाया मुद्दा

उत्तर प्रदेश में जिन आठ सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उसमें से फिरोजाबाद की टुंडला सीट जो कि बीजेपी के एसपी सिंह बघेल के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई है. रामपुर की स्वार सीट से एसपी सांसद आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम की जन्मतिथि विवाद की वजह से उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुआ है. वहीं, उन्नाव की बांगरमऊ सीट बीजेपी से विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर की सदस्यता उम्र कैद की सजा मिलने के कारण रिक्त हो गई है. इसके अलावा जौनपुर के मल्हनी क्षेत्र से एसपी विधायक पारसनाथ यादव का निधन होने से यहां उपचुनाव हो रहे है. वहीं कानपुर की घाटमपुर सीट बीजेपी की कमल रानी वरुण, अमरोहा की नौगावां सादात सीट बीजेपी के चेतन चौहान, देवरिया सदर सीट बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह और बुलंदशहर की एक सीट बीजेपी के वीरेंद्र सिरोही के निधन के कारण रिक्त हुई है.