Priyanka Gandhi's Letter to CM Yogi Adityanath: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का उठाया मुद्दा
प्रियंका गांधी व सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र सरकार और यूपी सरकार (Uttar Pradesh Government) पर हमलावर बनी हुई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस की नजर समाज के हर वर्ग पर है और पार्टी सभी मोर्चों पर जनता का भरोसा जीतने की कवायद में जुटी हुई है. शनिवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की समस्याओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का जिक्र किया है.

प्रियंका गांधी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा कुछ समय से पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं. वे बहुत हताश और परेशान हैं. हाल ही में मैंने 12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की. शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यार्थियों ने परीक्षा भी दी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी इन प्रतिभावान युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पाई है.

देखें ट्वीट-

आगे उन्होंने लिखा कि ये युवा मजबूरी में कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जिनके जीवन संघर्ष से भरे हैं और इनकी दर्दनाक कहानी सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. यह उत्तर प्रदेश का भविष्य बनाने वाली पीढ़ी है और सरकार इनके प्रति जवाबदेह है. महामारी के इस संकट के बीच बेरोजगार युवाओं के सामने गहरा आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. इन बेरोजगार युवाओं की जल्द नियुक्ति की जाए. यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi Attack On Yogi Govt: प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, बोली- नौकरियों पर लगे ग्रहण से युवा हताश, रोजगार विरोधी सरकार से हम लड़ेंगे

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेरोजगार युवाओं से बात की थी. उन्होंने शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों और कृषि स्नातकों से संवाद में बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की और अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बेरोजगार युवाओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी जल्द नियुक्ति की अपील की.