यूपी की अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. समाजवादी पार्टी के सुभाष राय ने यहां बसपा की उम्मीदवार छाया वर्मा को हराया है. यह सीट बीएसपी के पास थी जिसे सपा ने छीन लिया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2019: जलालपुर सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा, सुभाष राय ने बीएसपी की छाया वर्मा को हराया
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 11 सीटों के नतीजे आज आनेवाले है. बताना चाहते है कि इन सीटों पर वोटिंग 21 अक्टूबर को हुई थी. 11 सीटों में चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, लखनऊ (कैंट), बाराबंकी की जैदपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा , प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा का समावेश है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 11 सीटों के नतीजे आज आनेवाले है. बताना चाहते है कि इन सीटों पर वोटिंग 21 अक्टूबर को हुई थी. ऐसे में आज के नतीजे बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी सहित कांग्रेस पार्टी के लिए किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है. सूबे की सत्ता पर काबिज योगी सरकार की साख दांव पर लगी हुई है. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे है.विपक्ष पूरी तरह इन मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. यह चुनाव विपक्ष में काबिज समाजवादी पार्टी,एसपी और बीएसपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
यूपी की जिन 11 सीटों पर उपचुनाव हुए है उनमे चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, लखनऊ (कैंट), बाराबंकी की जैदपुर,कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा , प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीटों का समावेश है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर कुल 110 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी, बीएसपी, बीजेपी सहित कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हुए है.
गौरतलब है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 11 सीटों में से आठ पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही एक-एक सीट पर समाजवादी पार्टी, बीएसपी और अपना दल ने जीत दर्ज की थी.