नई दिल्ली, 13 फरवरी 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा में है. जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में सरकार ने अहम फैसला लिया है. हालांकि इसे लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने यूपी की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आप ने कहा कि किसानों को भाजपा ने धोखा दिया है.
बता दें कि आप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि आदित्यनाथ के चुनावी वादे और शासन के इरादे में जमीन आसमान का फर्क साफ़-साफ़ दिखता है. किसानों को भाजपा ने धोखा दिया है, अगले चुनाव में किसान उसका नामोनिशान धो कर मिटा देंगे. ट्वीट में आप ने दो तस्वीर के माध्यम से तुलना की है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर बीजेपी और केजरीवाल में फिर ठनी, भाजपा बोली-सीएम ने साबित किया 'AAP का हाथ दंगाइयों के साथ'
ANI का ट्वीट-
आदित्यनाथ के चुनावी वादे और शासन के इरादे में जमीन आसमान का फर्क साफ़-साफ़ दिखता है।
किसानों को भाजपा ने धोखा दिया है, अगले चुनाव में किसान उसका नामोनिशान धो कर मिटा देंगे। pic.twitter.com/g4Np7SWVhf
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) February 13, 2021
वहीं आप कह रही है भाजपा किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो करती है. लेकिन सच्चाई यह है कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए 2017 में यूपी सरकार द्वारा बनाए गए कृषक समृद्धि आयोग की अब तक बैठक नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले खबर आयी कि किसानों की आय दोगुनी करने को ध्यान में रखकर यूपी की योगी सरकार ने एक अहम पहल की है. जिसके तहत सूबे के किसानों को सरकार की तरफ से खेत से लेकर खलिहान सहित बीज से लेकर बाजार तक आत्मनिर्भर बनने के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी.