Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल! पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कार्रवाई शुरू
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक रिपोर्ट का संज्ञान लिया, जिसमें पीडीपी अध्यक्ष और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पर चुनाव प्रचार के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था.
Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक रिपोर्ट का संज्ञान लिया, जिसमें पीडीपी अध्यक्ष और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पर चुनाव प्रचार के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे एक पत्र में NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि बाल अधिकार पैनल ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को सूचित कर रहा है.
बता दें, महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीडीपी की उम्मीदवार हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी एनसी के मियां अल्ताफ अहमद और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है.
Tags
संबंधित खबरें
Mumbai Boat Accident: यात्रियों की नाव से कैसे टकराई नेवी की बोट? नौसेना ने बताई भीषण हादसे की वजह
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव के लिए JPC का गठन; अनुराग ठाकुर, प्रियंका गांधी समेत ये नेता शामिल
Cold Wave Alert: कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, यूपी तक अभी और सताएगी ठंड! भीषण शीतलहर का अलर्ट
Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू? चीन में डोभाल का कमाल; इन 6 बड़े मुद्दों पर बन गई बात
\