BREAKING: PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई, कहा- दोस्त के साथ मिलकर करेंगे काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसे आपने अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाया, मैं हमारे व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ फिर से सहयोग करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. साथ मिलकर, चलिए अपने लोगों की बेहतरी और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें."

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. दूसरी ओर, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी मुकाबले में मजबूती से डटी रहीं और 224 सीटों पर बढ़त बनाई. पूरे चुनाव के दौरान कमला हैरिस चर्चा में बनी रहीं, लेकिन अंततः ट्रंप ने जीत का परचम लहराया.

चुनाव में जिन 7 स्विंग स्टेट की सबसे ज्यादा चर्चा थी, वहां ट्रंप का जादू चला है. डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक दो राज्यों में जीत हासिल की है और पांच राज्यों में आगे चल रहे हैं. यह ट्रंप के लिए टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है. स्विंग स्टेट में मिशिगन, विस्कॉन्सिंन, पेंसिलवेनिया ट्रंप के हाथों में तकरीबन आ चुके हैं. जार्जिया, नॉर्थ केरोलिना में ट्रंप की जीत हो चुकी है. एरिजोना में कांटे की टक्कर में भी ट्रंप आगे चल रहे हैं.

Share Now

\