US Presidential Election 2024: अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के लिए भारत में हवन, महामंडलेश्वर ने साधू संतों के साथ पूजा की; VIDEO
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होना है. ऐसे में दुनियाभर की नजरें इस चुनाव पर टिकी हुई हैं. अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए भारत में पूजा पाठ के साथ हवन हो रहे हैं.
US Presidential Election 2024: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कल यानी 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होना है. ऐसे में दुनियाभर की नजरें इस चुनाव पर टिकी हुई हैं. इस बार रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार हैं, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस उम्मीदवार हैं.राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव दोनों के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. क्योंकि दोनों पार्टी के नेता के बीच कांटे की टक्कर हैं. अमेरिका में होने वाले चुनाव को लेकर ट्रंप के जीत के लिए भारत में पूजा पाठ के साथ ही हवन हो रहा है.
राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो. दिल्ली में आध्यात्मिक गुरु महामंडलेश्वर स्वामी वेदमुतिनंद सरस्वती ने जीत के लिए हवन और अनुष्ठान किया है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साधु-संत हाथ में ट्रंप की तस्वीर लिए हुए स्वामी वेदमुतिनंद सरस्वती पूजा पाठ रहे हैं. वेदमुतिनंद ने कहा कि ट्रंप ही एक ऐसे नेता है. जो हिन्दुओं की रक्षा के बारे में सवाल उठाते हैं. यह भी पढ़े: US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप बोले- कमला हैरिस के कारण आई आर्थिक आपदा को खत्म कर नया आर्थिक चमत्कार करूंगा
ट्रंप की जीत के लिए भारत में हवन:
महामंडलेश्वर ने ट्रंप को बताया मानवता का रक्षा:
महामंडलेश्वर ने कहा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हुआ. किसी ने एक शब्द नहीं बोला. लेकिन ट्रंप ने आश्वासन दिया है कि वे हिन्दुओं की रक्षा करेंगे. महामंडलेश्वर ने कहा कि ट्रंप ही एक ऐसे नेता है जो हिन्दुओं की रक्षा कर सकता है. ट्रंप मानवता के रक्षक हैं. जो पूरे विश्व में शांति ला सकते हैं. ऐसे में हम सभी साधू संतों ने डोनाल्ड ट्रंप के जीत के लिए पूजा किया. ताकि वे अमेरिका का चुनाव जीत सके.
अमेरिका में सरकार का कार्यकाल 4 साल का होता है:
अमेरिका में सरकार का कार्यकाल 4 साल का होता है. जो जनवरी 2025 से शुरू होगा. ऐसे में नए राष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ 20 जनवरी को लेंगे. अगर वोटिंग की बात करें तो यहां हर 4 साल बाद नवंबर के पहले वीक में पड़ने वाले सोमवार के बाद वाले मंगलवार को ही वोटिंग होती है.
दरअसल प बीते हफ्ते गुरुवार को ट्रंप में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा!"
उन्होंने कहा, "मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जहां पूरी तरह अराजकता की स्थिति बनी हुई है।"
साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडेन पर दुनिया भर में हिंदुओं की दुर्दशा की अनदेखी करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने हिंदू अमेरिकियों की रक्षा करने का वादा किया.