उत्तर प्रदेश में पराली जलाने को लेकर एक्शन मोड़ में योगी सरकार, ग्राम प्रधान पर भी होगी कार्रवाई; डीएम को दिया गया ये आदेश

पराली जलाने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. यही कारण है कि राज्य के मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि सूबे में पराली जलाने का कोई भी वाकया न हो. यूपी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी (Chief Secretary Rajendra Kumar Tiwari) ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि फसलों की कटाई के तुरंत बाद पराली को मौके पर ही डिकम्पोज कराने के लिए जरूरी तमाम व्यवस्था को लागू किया जाए.

पराली (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 13 अक्टूबर. पराली जलाने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. यही कारण है कि राज्य के मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि सूबे में पराली जलाने  का कोई भी वाकया न हो. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी (Chief Secretary Rajendra Kumar Tiwari) ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि फसलों की कटाई के तुरंत बाद पराली को मौके पर ही डिकम्पोज कराने के लिए जरूरी व्यवस्था को लागू किया जाए. साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी और कार्रवाई का जिक्र किया है.

एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खेतों में पराली न जले, इसके लिए किसानों को जागरूक करें. पराली को लेकर ढीला ढाला रवैया बरतने वालों पर भी एक्शन लेने के लिए मुख्य सचिव की तरफ से कहा गया है. साथ ही गौवंश संरक्षण केन्द्रों पर बिना किसी विलंब के पहुंचाने के लिए भी कहा है. यह भी पढ़ें-रंग लाई CM योगी की मेहनत, यूपी में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, रिकवरी रेट हुआ 89 प्रतिशत

इसके आलावा सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारीयों को किसानों को जागरूक करने को भी कहा गया है.

यूपी सरकार का ट्वीट-

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की तरफ से प्रशासन को यह भी आदेश दिया गया है कि राज्य में सभी जगहों पर खासकर ग्राम स्तर पर पोस्टर, बैनर और लाउडस्पीकर के जरिए पराली न जलाने को लेकर जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए. साथ ही किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जाए.

Share Now

\