रंग लाई CM योगी की मेहनत, यूपी में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, रिकवरी रेट हुआ 89 प्रतिशत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम होते दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को COVID-19 के 2,234 नए मामले सामने आए और 3,342 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. राज्य में अब तक 3,93,908 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल रिकवरी प्रतिशत 89.07 है. वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस 38,815 पर आ गए हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया 10 सप्ताह से अधिक समय के बाद आज एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हजार के आंकड़े के नीचे है. पिछली बार 2 अगस्त को एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हजार से कम थी. 2 अगस्त के बाद यह आंकड़ा 12 अक्टूबर अब 40 हजार के नीचे गया है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24, 25 दिनों से एक्टिव केसों की संख्या लगातार गिरावट आ रही है. उन्होंने बताया कि जितने लोग महामारी से संक्रमित हो रहे हैं उससे अधिक लोग रोजाना ठीक हो रहे हैं. अमित मोहन प्रसाद ने आगे बताया कि अब तक 6,438 लोगों की मृत्यु हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट जारी है. 2, 3 सप्ताह पहले यह संख्या 90 से 100 के बीच में थी अब यह संख्या गिरकर 44 रह गई. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ-साथ मौत के मामलों में भी कमी आई है. उत्तर प्रदेश: UP सरकार ने 19 अक्टूबर को राज्य भर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को फिर खोलने की दी मंजूरी. 

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि संक्रमण में गिरावट आई है लेकिन संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, और ना ही इसकी कोई वैक्सीन आई है, ना ही इसकी अभी तक कोई कारगर दवा आई है. इसलिए जब तक इसकी कोई दवा या वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक सावधान और सतर्क रहकर संक्रमण से बचे रहें. संक्रमण से बचाव ही सबसे अच्छा उपचार है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की बड़ी चेतावनी, बोले- नए यूपी में माफियाओं को संरक्षण नहीं, केवल मानमर्दन. 

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ई-संजीवन पोर्टल के माध्यम से चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह ले सकते हैं. लोग घर बैठे ही वीडियो कॉलिंग के माध्यम से डॉक्टर्स से इलाज संबंधित सलाह ले सकते हैं और इस दौरान डॉक्टर आपको दवाई भी बता देंगे. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हमें कोरोना के मामलों में आई गिरावट को जारी रखना है इसके लिए सभी को सावधान रहना होगा ताकि हम कोरोना के मामलों को कम कर सकें.