UP Population Control Bill: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार पहले बताये, उनके मंत्रियों के कितने वैध और अवैध बच्चे हैं?

नई जनसंख्या नीति के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने योगी सरकार से सवाल पूछा है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, सरकार को पहले ये सूचना देना चाहिए कि उनके मंत्रियो के कितने वैध और अवैध बच्चे हैं

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Photo Credits ANI)

UP Population Control Bill: उत्तर प्रदेश में जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर यूपी में 2021-2030 तक नई जनसंख्या नीति को लागू किया. सरकार का मानना है कि इस नीति को लागू किये जाने के बाद राज्य में जनसंख्या में कमी आएगी. इससे राज्य का विकास भी होगा. वहीं राज्य सरकार द्वारा जनसंख्या नीति को लागू करने के बाद विपक्ष की तरफ से इसका विरोध होना शुरू हो चुका है.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नई जनसंख्या नीति के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने योगी सरकार से सवाल पूछा है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, सरकार को पहले ये सूचना देना चाहिए कि उनके मंत्रियो के कितने वैध और अवैध बच्चे हैं उसके बाद उन्हें ये कानून लागू करना चाहिए. यह भी पढ़े: UP Population Control Bill: यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का अजीबोगरीब बयान, कहा- ‘बढ़ती हुई जनसंख्या से पर्यावरण पर असर पड़ता है’

वहीं योगी सरकार के जनसंख्या नीति का समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान वर्क ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून बनाना सरकार के हाथ में है लेकिन जब बच्चा पैदा होगा तो उसे कौन रोक सकता है.

सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा ‘‘जहां तक योगी जी, मोदी जी, मोहन भागवत जी का ताल्लुक है तो इनके तो बच्चे हैं ही नहीं, इन्होंने शादी ही नहीं की है. बताओ सारे हिंदुस्तान को बच्चे पैदा करने नहीं दोगे तो कल को किसी दूसरे मुल्क से मुकाबला करने की जरूरत पड़ी तो लोग कहां से आएंगे.’’

Share Now

\