UP Population Control Bill: उत्तर प्रदेश में जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर यूपी में 2021-2030 तक नई जनसंख्या नीति को लागू किया. सरकार का मानना है कि इस नीति को लागू किये जाने के बाद राज्य में जनसंख्या में कमी आएगी. इससे राज्य का विकास भी होगा. वहीं राज्य सरकार द्वारा जनसंख्या नीति को लागू करने के बाद विपक्ष की तरफ से इसका विरोध होना शुरू हो चुका है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नई जनसंख्या नीति के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने योगी सरकार से सवाल पूछा है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, सरकार को पहले ये सूचना देना चाहिए कि उनके मंत्रियो के कितने वैध और अवैध बच्चे हैं उसके बाद उन्हें ये कानून लागू करना चाहिए. यह भी पढ़े: UP Population Control Bill: यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का अजीबोगरीब बयान, कहा- ‘बढ़ती हुई जनसंख्या से पर्यावरण पर असर पड़ता है’
It should be implemented. First, (the govt) has to inform how many children do ministers have. After that, this act should be implemented. Legitimate & illegitimate children should also be counted: Congress leader Salman Khurshid in Farrukhabad on UP Population Control Bill 2021 pic.twitter.com/GCHhPYbF3q
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
वहीं योगी सरकार के जनसंख्या नीति का समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान वर्क ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून बनाना सरकार के हाथ में है लेकिन जब बच्चा पैदा होगा तो उसे कौन रोक सकता है.
सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा ‘‘जहां तक योगी जी, मोदी जी, मोहन भागवत जी का ताल्लुक है तो इनके तो बच्चे हैं ही नहीं, इन्होंने शादी ही नहीं की है. बताओ सारे हिंदुस्तान को बच्चे पैदा करने नहीं दोगे तो कल को किसी दूसरे मुल्क से मुकाबला करने की जरूरत पड़ी तो लोग कहां से आएंगे.’’