उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) को लेकर राजनीती अपने चरम पर है. इस चुनावी जंग के बीच गुरुवार शाम को एक सभा से दिल्ली लौटते वक्त AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. असदुद्दीन ओवैसी पर हुए इस हमले के बाद अब सूबे में सियासत गर्मा गई है. Attack on Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने Z श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, कहा- मैं आजाद जिंदगी जीना चाहता हूं.
ओवैसी पर हुए हमले को को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार की निंदा की. सपा अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि क्या किसी राजनीतिक नेता को देखकर माफिया ने गोली चला दी. यह कानून व्यवस्था की सबसे बड़ी विफलता है. हमने कई बार उनकी कानून-व्यवस्था देखी है.
अखिलेश का बीजेपी पर निशाना
SP condemned the incident as soon as we got to know. BJP should answer if mafia opened fire when they saw a political leader. It's the biggest failure of law & order system. We've seen their law & order many times: SP chief Akhilesh Yadav on firing on vehicle of Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/e3p07xwklw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2022
खुद पर हुई फायरिंग को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री से कहूंगा कि आप इसकी अच्छे से जांच कराओ, आपकी सरकार में क्रिकेट मैच के बारे में कुछ लिखने पर आपने एनएसए लगा दिया था, आपकी सरकार ने कई दिनों तक लोगों को कस्टडी में रखा. इस मामले में भी आप इंसाफ करो.
ओवैसी बोले सीएम करें इंसाफ
I'd like to ask UP CM to please probe properly. Your govt invoked NSA over a cricket match.Give justice in this case too,UP public will know that you're independent. If this radicalisation prevails, it can be converted to terrorism & communalism: A Owaisi on attack on his vehicle pic.twitter.com/iFipqlZ9ko
— ANI (@ANI) February 5, 2022
बीजेपी पर अखिलेश का हमला
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी वाले प्रचार और झांसा देने में बहुत आगे हैं, बीजेपी में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है. अगर छोटा नेता है तो वो छोटा झूठ बोलेगा और अगर बड़ा नेता है तो वो बड़ा झूठ बोलेगा.
सपा अध्यक्ष ने कहा, ये चुनाव संविधान बचाने का है. दिल्ली में नई लोकसभा बना रहे हैं, BJP सरकार में आ गई तो हो सकता है कि ये लोग संविधान ही बदल दें. इंडिया गेट में अमर जवान ज्योति को बदल दिया, ये हर चीज बदलना चाहते हैं और जनता इस बार इनके बाबा मुख्यमंत्री को बदलना चाहती है.
अखिलेश यादव ने कहा, हाथरस की बेटी का परिवार न्याय चाहता था, वे उसका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करना चाहते थे. लेकिन इस सरकार के लोगों ने क्या किया? उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया. अस्पताल में उचित इलाज होता तो शायद आज जिंदा होती.