UP Election 2022: यूपी में सातवें चरण के लिए वोटिंग जारी, सीएम योगी के कई मंत्रियों की किस्मत दांव पर
मतदान व सीएम योगी (Photo Credits ANI/PTI)

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अंतिम चरण में जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल है. अंतिम चरण में कई बाहुबली नेताओं के साथ ही सीएम योगी के सात  मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.  यह भी पढ़े: UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण और अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान जारी

योगी सरकार के मंत्रियों में  पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी के शिवपुर  से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं स्टांप और निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर, पर्यटन और संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण, आवास और शहरी नियोजन मंत्री गिरीश यादव जौनपुर सदर सीट, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर की मड़िहान, सहकारिता राज्य मंत्री संगीता यादव बलवंत गाजीपुर सदर और राज्य मंत्री संजीव गोंड सोनभद्र की ओबरा सीट से चुनावी मैदान में हैं.

इसके साथ ही  मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अपने पिता की मऊ सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट से  बाहुबली धनंजय सिंह जेडीयू से चुनाव मैदान में हैं.

यूपी में सातवें चरण से ठीक पहले  पीएम मोदी ने राज्य की जनता से वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील करते हुए ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से बीजेपी ने 29, समाजवादी पार्टी ने 11, बीएसपी ने 6, अपना दल (एस) ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीत हासिल की थी.