UP Exit Poll 2022: यूपी की जनता को भा गई मोदी-योगी की जोड़ी! महापोल में बीजेपी की वापसी, सपा हुई मजबूत तो बसपा और कांग्रेस का बुरा हाल
पीएम मोदी और सीएम योगी (Photo Credits: Twitter)

Uttar Pradesh Exit Poll Results 2022: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल किए हैं. अधिकांश सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी दोबारा सत्ता में काबिज होती दिख रही है. जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) की ताकत तो बढ़ेगी लेकिन वह सरकार बनाने के लिए बहुमत के जादुई आंकड़े से बहुत दूर रहेगी. वहीँ, कभी यूपी की सत्ता संभालने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पा रही हैं. UP Election 2022: एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने के दावे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया यह ट्वीट

टुडे चाणक्य एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 294 सीटों पर कब्जा कर सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी 105, कांग्रेस 1 और बसपा 2 सीटें जीत सकती है. वहीं, सीएनएन न्यूज 18, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 211-277 सीटें मिलने और सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 119 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है.

एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी 236 सीटों के साथ सत्ता बरकरार रखेगी. हालांकि, बीजेपी 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में 89 सीटों के नुकसान के साथ कम अंतर से सत्ता में लौटेगी. पार्टी ने 2017 में 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार सपा प्रभावशाली प्रदर्शन करेगी और उसे 140 सीटें मिलने की संभावना है, जो पिछली 48 सीटों से 92 अधिक है. मगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा को चुनौती देने के लिए बहुत कम है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 17 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि छह सीटें कांग्रेस के खाते में जाएंगी. बीजेपी अपने वोट शेयर को 40.5 फीसदी पर बरकरार रखे हुए है, जो महज 0.9 फीसदी कम है. अनुमान है कि सपा को 10 फीसदी वोट शेयर के साथ 33.6 फीसदी वोट मिले हैं.

उधर, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (Axis My India) के सर्वे में भी यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही सबसे आगे दिखाई दे रही है. इसके मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी को 288-326 सीटें, सपा को 71-101 सीटें, बसपा को 3-9 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज़18 के एग्जिट पोल में 403 सीटों में से बीजेपी को 242 सीट, समाजवादी पार्टी को 140 सीट, बसपा को 15 सीट, कांग्रेस को 4 सीट और अन्य के खाते में 2 सीटें आने का अनुमान है.जबकि TNNavBharat के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. एग्जिट पोल में बताया गया कि बीजेपी गठबंधन आम आदमी पार्टी के खाते में 225 सीटें मिलने जा रही हैं. जबकि सपा गठबंधन को 151 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 9 सीटें और बसपा को 14 सीटें मिलने की बात कही गई है.

उल्लेखनीय है कि यह एग्जिट पोल महज एक अनुमान है, जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम चुनाव आयोग मतगणना के बाद 10 मार्च को घोषित करेगा. अगर बात करें 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव की तो बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 325 सीटों पर भगवा फहराया था और मुख्य विपक्षी दल सपा कुल 47 सीटों पर विजयी हुई थी. जबकि कांग्रेस दहाई और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई थी.