उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी भरा मैसेज यूपी पुलिस (UP Police) के डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर पर किसी ने भेजा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह मैसेज डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर 7570000100 पर आया था. मैसेज में लिखा है कि 'सीएम योगी को बम से उड़ाने की योजना है. रिपोर्ट के अनुसार मैसेज में सीएम योगी को एंटी मुस्लिम बताया गया है. इस मैसेज के आने के बाद तत्काल आला अफसरों को इसकी जानकारी दी गई है.
इस मामले में लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे एक वॉट्सएप मैसेज आया. इंस्पेक्टर धीरज कुमार की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक यूपी 112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाटसएप नंबर पर 7570000100 पर गुरुवार रात 12:32 पर धमकी भरा मैसज आया. यह भी पढ़ें- अवैध वाहनों से सफर न करें प्रवासी कामगार, नहीं तो होगी कार्रवाई: CM योगी आदित्यनाथ.
मैसेज में लिखा था कि मैं योगी आदित्यनाथ को बम से हमला कर जान से मार दूंगा. पुलिस मैसेज भेजने वाले नंबर की पड़ताल कर रही है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 505 (1) (B) (जनता में राज्य के खिलाफ या सार्वजनिक शांति के खिलाफ अपराध करने) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की, धारा 506 (धमकी जारी करने के) लिए और धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस इस मोबाइल नंबर की पड़ताल कर रही है. मामले की जांच जारी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आरोपी के बारे में कई जानकारी मिल गई है. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पड़ताल की जा रही है.