सरकारी कर्मचारी से जूते पहनते कैमरे में कैद हुए यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण, बाद में दिया भगवान राम और भरत का उदाहरण- Video

विडियो में एक सरकारी कर्मचारी मंत्री लक्ष्मी नारायण को जूते पहनाते दिख रहा है. एक कर्मचारी जहां मंत्री जी को जूते पहना रहा है वहीं बगल में खड़े दो अन्य लोग मंत्री लक्ष्मी नारायण को हाथ पकड़कर सहारा दे रहे हैं.

यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण (Photo Credits- ANI)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) पर उत्तर प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण (Laxmi Narayan) एक सरकारी कर्मचारी से जूते पहनते हुए कैमरे में कैद हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए एक विडियो में यूपी मंत्री लक्ष्मी नारायण को एक सरकारी कर्मचारी द्वारा जूते पहनाते हुए दिख रहा है. यह विडियो शाहजहांपुर में शुक्रवार को योग दिवस पर आयोजित एक समारोह का है.

विडियो में एक सरकारी कर्मचारी मंत्री लक्ष्मी नारायण को जूते पहनाते दिख रहा है. एक कर्मचारी जहां मंत्री जी को जूते पहना रहा है वहीं बगल में खड़े दो अन्य लोग मंत्री लक्ष्मी नारायण को हाथ पकड़कर सहारा दे रहे हैं.

वीडियो सामने आने के बाद मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा, 'अगर कोई भैया, भतीजा या परिवार का सदस्य हमें जूते पहना दे तो ये तो हमारा वो देश है, जहां भगवान राम के खड़ाऊ रख कर भरतजी ने 14 साल राज किया था. आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए.'

बता दें कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में राजधानी स्थित राजभवन में मुख्य कार्यक्रम हुआ. इस योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया.

Share Now

\