नई दिल्ली:- ओखला विधानसभा क्षेत्र (Okhla Election Result) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी ब्रह्म सिंह ( Brahm Singh) को हराकर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने शानदार जीत हसिल की. इस चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. जीत के बाद दिल्ली ही नहीं पूरे देश में जहां भी आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं वे अपने अंदाज में खुशियां मना रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut district ) के थाना परीक्षितगढ़ पुलिस पर क्षेत्र के आगवानपुर गांव में विधायक अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. अमानतुल्लाह खान के परिजनो की पिटाई का यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है.
रिपोर्ट के मुताबिक आप विधायक अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ओखला विधानसभा सीट पर मिली जीत के बाद सभी जश्न मना रहे थे. लेकिन उसी दौरान पुलिस पुलिस की टीम पहुंच गई और अभद्रता करते हुए मारपीट की. वहीं आरोप को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया. पुलिस ने कहा जुलुस निकाला जा रहा था. जिससे माहौल बिगड़ सकता था. इसलिए पुलिस ने उन्हें रोका और मामला भी दर्ज कर लिया. यह भी पढ़ें:- बिहार विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली की हार के बाद क्या बीजेपी बदलेगी अपनी रणनीति? आक्रामक हिंदुत्व से नीतीश कुमार को हो सकता है परहेज.
गौरतलब हो कि आप उम्मीदवार अमानतुल्ला खान ने ओखला सीट से 71827 वोटों से जीत हासिल की, जो सीएए विरोधी प्रदर्शन का केंद्र रहा है. बीते चुनाव के अंतर को पीछे छोड़ते हुए अमानतुल्ला को मतदान के कुल 81 फीसदी वोट मिले. दिल्ली विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस सीट के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया था, वहीं पर इस चुनाव में राजग की सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड बना है.