Yoga Day 2019: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने राजभवन में हजारों लोगों के साथ किया योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने राजभवन में हजारों लोगों के साथ योग किया.
लखनऊ : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक (Ram Naik), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने शुक्रवार को राजभवन में हजारों लोगों के साथ योग किया. इस दौरान लोग पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल राम नाईक ने पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी, महापौर संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय भी उपस्थित थे. नाईक ने इस अवसर पर कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए सबसे पुराना विज्ञान है, जो तन मन को स्वस्थ रखता है. उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्रदान कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को सराहा.
यह भी पढ़ें : अयोध्या मामले में बरी व्यक्ति के खिलाफ अपील की जाएगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इसके साथ ही उन्होंने योग से जुड़े अपने अनुभव भी बताए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग को समाज जोड़ने का सशक्त माध्यम बताया. उन्होंने कहा, "वास्तव में हमारी ऋषि परंपरा ही हमें आगे बढ़ा सकती है और योग हमारी ऋषि परंपरा का एक अभिन्न अंग है. मनुष्य जीवन योग के लिए बना है, न कि रोग के लिए. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऋषि परंपरा के प्रसाद को आम जन तक पहुंचाने और भारतीय संस्कृति एवं आस्था को वैश्विक मंचों पर एक नई पहचान दिलाने का कार्य किया है."
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में योग दिवस पर पुलिसकर्मियों के साथ योग करने के साथ ही उनको संबोधित किया. अमेठी में प्रभारी मंत्री तथा योगी आदित्यनाथ सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, वक्फ व हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने योग अभ्यास किया.
योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को राजधानी में राजभवन सहित 11 चिह्न्ति पाकोर्ं में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसके लिए सभी चिह्न्ति योग स्थलों पर सुरक्षा के साथ साफ -सफाई पेयजल के साथ प्रशिक्षित योग ट्रेनरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई थी.
प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार के अनुसार, करीब 45 सौ लोगों ने योग दिवस में हिस्सेदारी के लिए पंजीकरण कराया था. इसके साथ ही सभी आठ ब्लाक मुख्यालय व तहसील मुख्यालयों पर भी योगा दिवस का आयोजन किया गया. जिसके लिए आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सहित पेयजल साफ -सफाई सहित अन्य जरूरी इंतजाम मुहैया कराने को मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स भी तैनात की गई.
राजधानी लखनऊ के साथ ही आगरा, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर में भी पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोग बड़ी संख्या में योग करने पार्क व मैदान में उमड़ पड़े.