UP Elections 2022: चुनाव से पहले हिरासत में लिए गए सपा प्रत्याशी अभय सिंह सुबह, BJP समर्थकों से हुई थी हिंसक झड़प
शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में जमकर भिड़ंत हुई. थाना महाराजगंज से कुछ ही दूरी पर दोनों गुट आमने-सामने आ गए.
अयोध्या: शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह (Abhay Singh) और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में जमकर भिड़ंत हुई. थाना महाराजगंज से कुछ ही दूरी पर दोनों गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्ष में कई राउंड हवाई फायरिंग और पत्थरबाजी हुई. UP: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा आरोप, 'अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषी के पिता कर रहे सपा का प्रचार'
मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया. महाराजगंज थाना इलाके के कबीरपुर चौराहे के पास दोनों पार्टियों के समर्थकों की गाड़ियां आमने-सामने होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था. इसी मामले में सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों ने हमला किया था.
इस टकराव में किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन अभय सिंह के काफिले का एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सपा और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.
अभय सिंह और खब्बू तिवारी दोनों अपने क्षेत्र के बाहुबली नेता हैं. बीजेपी ने इस बार खब्बू तिवारी की पत्नी आरती को गोसाईगंज से टिकट दिया है. वहीं अभय सिंह सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
गोसाईगंज समेत अयोध्या जिले में यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा. यहां 3 मार्च को वोटिंग होगी और 10 मार्च को सभी चरणों की एक साथ चुनाव के नतीजे आएंगे.