UP Elections 2022: कोरोना पाबंदियो के बीच पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली आज, 5 जिलों की 21 विधानसभाओं में होगा प्रसारण
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  की आज पहली वर्चुअल रैली होने जा रही है. पार्टी की जीत के लिए पीएम मोदी राज्य की जनता को संबोधित करेंगे. वर्चुअल रैली के माध्यम से पीएम मोदी का संबोधन 5 जिलों की 21 विधानसभाओं में प्रसारण होगा. इस रैली को लेकर बीजेपी की तरफ से तैयारियां भी हो चुकी है.

पीएम मोदी के इस  वर्चुअल रैली को लेकर प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि लोकतंत्र की ताकत जनभागीदारी और जन विश्वास में है. 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी भागीदारी महत्वपूर्ण है. मैं आपसे अपने सुझाव साझा करने का अनुरोध करता हूं. नमो ऐप पर अपने सुझाव दें. UP Election 2022: यूपी में 23 जनवरी से PM मोदी-अमित शाह का ताबड़तोड़ कार्यक्रम, ‘चक्रव्यूह’ की होगी रचना

बता दें कि प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली को लेकर बीजेपी ने व्यापक इंतजाम किए हैं. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के दिशानिर्देशों के बाद, भाजपा पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में 100 स्थानों पर एलईडी वैन की व्यवस्था करेगी. गाइडलाइंस के मुताबिक करीब 500 लोग एक जगह प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे.

पहले चरण में लिए मतदान 10 फरवरी को:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. उत्‍तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होगा. इसके अलावा 3न मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण का चुनाव होगा. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे