UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई हैं. राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे के साथ गठबंधन को लेकर गुडा-गणित अभी से ही शुरू हो गया है. इस कड़ी में शनिवार को बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद और सांसद प्रवीण निषाद ने अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों पार्टी के नेताओं के बीच यूपी चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
खबरों की माने तो निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बीजेपी के दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान यूपी चुनाव में निषाद पार्टी को अन्य सहयोगी दलों से ज्यादा सीटें देने की मांग की है. वहीं कहा जा रहा है कि यूपी में लागू किए जाने वाले आरक्षण नीति को जल्द से जल्द लागू करने को लेकर भी चर्चा हुई. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में SP-BSP को टक्कर देने के लिए BJP अध्यक्ष नड्डा ने सांसदों को दिया गुरु मंत्र
Delhi | Nishad Party President Dr Sanjay Nishad and MP Praveen Nishad met Union Home Minister Amit Shah and BJP National President JP Nadda today pic.twitter.com/eNF7HsUeYt
— ANI (@ANI) August 14, 2021
वहीं यूपी में होने वाले 2022 के चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच हुई वार्ता में निषाद पार्टी के द्वारा प्रदेश के 160 विधानसभा पर मजबूत पकड़ होने का दावा किया गया. निषाद पार्टी के इस दावे के बाद जेपी नड्डा ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी को सभी सहयोगी दल के साथ प्रमुख सीटों पर चुनाव लड़ेगी.